MOTO G34 5g Specifications, Camera quality में सभी Phones का बाप

MOTO G34 5g

MOTO G34 5g को मार्केट मे आने वाला हैं वैसे भी 2023 में Motorola ने मार्केट में तहलका मचा दिया, ऐसा ऐसा Phone Launch किया जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। Motorola ने 2023 में MOTO EDGE 40, MOTO EDGE 40 NEO, RAZR 40 NEO, MOTO G84 और MOTO G54 इन सभी Phones ने मार्केट में आग लगा दी थी। क्युकी ए सारे Value For Money Phones थे।

अब 2024 की शुरुआत हो चुकी हैं तो मोटोरोला एक और ऐसा Phone Launch करने जा रहा है जो आपके लिए Value For Money साबित होगा। जी हाँ Motorola एक बार फिर आपके जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक बजट फोन MOTO G34 5g ले कर आ चुका है।

MOTO G34 5g में आपको आपकी जरूरत की सभी चीजें मिलने जा रही हैं। शॉर्ट मे बोले तो कम दाम में आपको सब कुछ मिलने जा रहा हैं। आपको एक अच्छी Battery, अच्छा Camera, अच्छा Display यहां तक कि आप इस phone मे अच्छी Gaming का भी लुफ्त उठा सकते हैं। MOTO G34 5g Snapdragon 695 के साथ मिल रहा हैं। इस फोन मे आपको 5000mAh का Battery और 50 MP का Quard Pixel Camera आपको मिलने वाला हैं। ए phone आपको तीन Colors मे देखने को मिलेगी Ice Blue, Charcoal Black और Ocean Green। Motorola का G34 दो Model में आने वाला है 4/128 और 8/128 और साथ में latest android 14 भी मिलने वाला हैं तो आज हम आपको इस Article में इस phone के बारे में सब जानकारी देने वाले हैं।

Moto G34 5G specifications

Display6.50-inch
ProcessorQualcomm Snapdragon 695
Front Camera16-megapixel
Rear Camera50-megapixel + 2-megapixel
RAM4 and 8 GB
Storage128GB
Battery Capacity5000mAh
OSAndroid 14
Resolution1080×2400 pixels
MOTO G34 5g

Performance

Motorola का MOTO G34 5g performance के मामले में ज़बर्दस्त होने वाला हैं। ए फोन Snapdragon 695 के साथ Adreno GPU graphic card आपको देखने को मिलेगा। पहले Snapdragon 695 Processor तो 20000 से 25000 के Phones मे मिलता था तो Motorola ने तो कमाल कर दिया, आपको ए तगरा Processor एक बजट phone मे दे रहा हैं।

ChipsetQualcomm Snapdragon 695
CPUOcta core (2.2 GHz, Dual core, Kryo 660 + 1.8 GHz, Hexa Core, Kryo 660)
Architecture 64 bit
Fabrication6nm
GraphicsAdreno™ 619
RAM4 aand 8 GB
RAM TypeLPDDR4X
Snapdragon 695 5g chipset आपको 12000 के अंदर मिल रहा हैं तो एक अच्छा सौदा हैं। ए chipset आपको फास्ट 5G connectivity और साथ में फास्ट performance देने वाला हैं।695 chipset 4k वीडियो support नहीं कर्ता लेकिन आप इस chipset के साथ 1080p Full HD में video रिकार्ड और play कर सकते हैं।
MOTO G34 5g Specifications

MOTO G34 5g आपको दो Model में मिलने वाला हैं 4 / 128 और 8 / 128 लेकिन मजे की बात ए हैं आप 1Tb तक Memory को expand कर पाएँगे। Qualcomm Snapdragon 695 LPDDR4x RAM और UFS 2.2 storage के साथ आपको देखने को मिलने वाला है।

तो इतनी मजबूत chipset के साथ आने वाला फोन कम दाम में एक अच्छा Gaming phone होने वाला हैं। आपको इस फोन में minimal hitting देखने को मिल सकता। वैसे hitting तो एप्पल की फोन में भी होती हैं तो मुझे नहीं लगता ए कोइ बड़ी समस्या हैं।

Battery 🔋

MOTO G34 5g battery

MTOROLA का MOTO G34 5g की BATTERY 5000mAh Li-Polymer की होने वाली हैं। इतनी heavy Battery है तो चार्जिंग भी फास्ट होनी चाहिए तो आपको 20W का Turbo Power का quick charging का सपोर्ट भी मिल रहा है। Battery Non removable होने वाला हैं, वैसे भी अब removal Battery देखने को नहीं ही मिलती हैं।

Capacity 5000mAh
TypeLi-Polymer
Quick charging Yes, Turbo Power, 20W
USB TypeC-Type

Display of MOTO G34 5G

2024 का Motorola का पहेला phone MOTO G34 5g का Display Hole-punch display होने वाला हैं जिसमें आपको 120HZ का Refresh rate मिलेगा। IPS LCD Display type होने वाला हैं इस फोन का Display और display size 6.5 inches (16.51 cm) का IPS ICD HD Display होने वाला हैं। इस फोन की Pixel density 270 ppi होने वाली हैं।

Display TypeIPS LCD
Screen Size6.5 inches
Resolution 720 x 1600 pixels
Pixel Density 270 ppi
Refresh Rate120 Hz

MTOROLA G34 5g का Design

MOTO G34 5g फोन की Height 162.7 मिमी, Width 74.6 मिमी और Thickness 8 मिमी है, जो इसे काफी चिकना बनाती है।  सिर्फ 180 ग्राम वजनी यह स्टाइलिश चारकोल ब्लैक, आइस ब्लू और ओसियन ग्रीन रंगों में उपलब्ध है।  अप्रत्याशित रिसाव के बारे में चिंता न करें, क्योंकि यह IP52 रेटिंग के साथ स्प्लैश-प्रूफ है, जो अपने प्रदर्शन से समझौता किए बिना पानी के संपर्क में आने पर स्थायित्व सुनिश्चित करता है। Design निश्चित ही आकर्षित करने वाला हैं क्यूँ की आपको सभी Color Vegan Leather के साथ देखने को मिलेगा जो की आपको luxurious Felling देने वाला हैं।

Height162.77mm
Weidth74.6mm
Thickness 8mm
Weight180gram
ColorCharcoal Black, Ice Blue, Ocean Green
Waterproofing IP52

Camera

Moto G34 स्मार्टफोन में एक शक्तिशाली ड्यूअल-कैमरा सेटअप आपको मिलने वाला है जो सभी detailing के साथ प्रभावी picture कैप्चर करता है। Primary में 50 MP सेंसर और व्यापक f/1.8 एपर्चर से लैस है, जो प्राकृतिक डेप्थ ऑफ फ़ील्ड के साथ शानदार शॉट्स प्रदान करने वाला है। इसका एडवांस्ड face डिटेक्शन Autofocus feature तेजी से face को डिटेक्ट करता है, जबकि LED फ़्लैश light कम light मे भी अच्छी तस्वीर लेने वाला हैं।

Close शॉर्ट के लिए इस फोन मे 2MP का कैमरा Lens दिया गया हैं 1.12µm के पिक्सेल साइज़ के साथ, यह सूक्ष्म वस्तुओं को सुरक्षित रूप से कैप्चर करने में आपकी सहायता करने वाला है। 8x डिजिटल जूम के साथ photo की detailing को बिना मिस किए Full Zoom के साथ एक अच्छा फोटो click कर पाएँगे। क्या आप लैंडस्केप कैप्चर कर रहे हैं या दूरस्थ विषयों पर ज़ूम कर रहे हैं, कैमरा स्पष्टता और विवरण सुनिश्चित करता है।

MOTO G34 5g rare camera
Rare Camera SetupDual
Rare Camera Resolution 50MP f/1.8,wide Angle
2MP f/2.4,Macro Camera
Image Resolution 8150*6150
Video RRecording 1920*11080 @30fps
Video RRecording Features Dual Video Recording

Motorola के इस g34 phone मे आपको single 16MP का front camera 📸 मिलने वाला है । जिसकी मदद से आप 1920*1080 में video record भी कर पाएँगे। G34 5g फोन के Front camera से आप अच्छा Timelapse video भी shoot कर सकते हैं। साथ ही आपको Front Camera में Live Filter Selection का भी Option देखने को मिल जाएगा।

MOTO G34 5g front camera
Front Camera SetupSingle
Resolution 16MP f/2.4 Primary Camera
Video Recording 1920*11080 @30 fps

Speaker

Moto gg34 5g में आपको Stereo Speakers, Dolby Atmos के साथ देखने को मिल रहा है। इस speaker की मदद से आप अच्छी Sound Quality का मजा ले सकते हैं।

FM Yes
Audio jack3.5 mm
Stereo Speakers Yes
Audio Features Dolby Atmos

Network & Connectivity

MOTO g34 में आपको Dual SIM Slots के साथ देखने को मिलेगा और साथ ही दोनों सिम slot Nano होने वाली हैं।

दोनों slot 5G supported है तो 12000 से कम मे ए एक अच्छा 5g phone होने वाला हैं। इस फोन मे आपको wi-fi, Bluetooth, GPS, NFC और USB connectivity भी मिल रहा हैं जो कि हर फोन मे होतीं ही हैं।

Price Of MOTO G34 5G in India

ए फोन आपको online 17 जनवरी के बाद देखने को मिल जाएगा जिसकी क़ीमत 12000 से कम ही होने वाली हैं। आप इस फोन को Flipkart से खरीद पाएँगे

OnePlus 12R की full specifications की जानकारी

Leave a Comment